Hardik Pandya set to make return in Team India for New Zealand Tour | वनइंडिया हिंदी

2020-01-11 239

All-rounder Hardik Pandya could be the only notable inclusion in India's limited overs squads - which are unlikely to be significantly tinkered with -- for the upcoming six-week tour of New Zealand. Starting January 24, India will be playing five T20 Internationals, three ODIs and two Test matches, and squads for the tour will be picked on Sunday (January 12). India will be playing eight white ball games in New Zealand, and it will be interesting to see if the selectors pick a 16 or 17-member squad, instead of 15.

हार्दिक पांड्या के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में लौट रहे हैं. लंबे समय के बाद पांड्या टीम इंडिया की नीली जर्सी में खेलते हुए नजर आएँगे. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें आखिरी बार टी20 मैच में खेलते हुए देखा गया था. खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए सेलेक्ट किया जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पांड्या का चयन किया जाएगा. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

#HardikPandya #TeamIndia #NewZealand